एसवन, एमएचवन, और न्यूज एक्सप्रेस जैसे चैनल को हिट करा के टीआरपी रेस में शामिल करा चुके प्रदीप विश्वकर्मा ने अपनी नयी पारी जिया चैनल के साथ शुरू की हैं। 20 वर्षो से ज्यादा मीडिया क्षेत्र का अनुभव रखने वाले प्रदीप विश्वकर्मा की गिनती चोटी के पत्रकारों में होती है।
खबरों को अलग कलेवर में पेश करने में महिर माने जाने वाले प्रदीप विश्वकर्मा को जिया टीवी ने अपने पाले में करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसवन चैनल में ब्यूरो प्रमुख, एमएचवन ब्यूरो प्रमुख, न्यूज एक्सप्रेस में डिप्टी न्यूज प्रमुख के पदों पर काम कर चुके प्रदीप जिया के साथ बतौर स्टेट हेड जुड़ गए हैं।
प्रदीप विश्वकर्मा को लीक से हटकर खबरें करने वाला पत्रकार माना जाता है। प्रदीप इसके पहले दूरदर्शन में तीसरी आँख कार्यक्रम के जरिये अपनी छाप छोड़ चुके हैं. इस कार्यक्रम को 4 राष्ट्रीय एवार्ड से सम्मानित किया गया.
प्रिंट में भी प्रदीप ने हिंदुस्तान, राष्ट्रीय और टाइम्स आफ इंडिया जैसे अखबारों में फ्रीलांसिंग के माध्यम से अपनी सेवाए दी हैं. मीडिया खबर की टीम की ओर से प्रदीप विश्वकर्मा को बधाई. प्रदीप विश्वकर्मा से कांटेक्ट करने के लिए उनके मेल pradeepv2407@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.