पाठकों के लिए दुखद समाचार है ! हुड्डा सरकार द्वारा जनता टीवी प्रतिबंधित करने वाली खबर लगाये जाने के कुछ घंटों बाद ही “जनोक्ति डॉट कॉम ” पर हैकर्स का हमला हुआ और “Database ” में जबरदस्त छेड़खानी की गयी है , जिस वजह से अब तक प्रकाशित 5 हजार से अधिक पोस्ट ” Not found ” बता रहा है | हैकर्स ने ऐसा किस वजह से किया इस बात का सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है | क्या हुड्डा सरकार के विरुद्ध खबर छापना और कुछ घंटों में वेबसाईट हैक हो जाना महज एक संयोग है ? खैर , कारण जो भी ‘ जनता की आवाज़ – “जनोक्ति डॉट कॉम ” को खामोश करने की यह कोशिश अभी तक कामयाब है | लेकिन हमारे शुभचिंतक ,साथी, व न्यू मीडिया के जानकार इस समस्या का हल करने में जुटे हुए हैं | उम्मीद है शायद database फिर से प्राप्त कर पायें !
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...







