पाठकों के लिए दुखद समाचार है ! हुड्डा सरकार द्वारा जनता टीवी प्रतिबंधित करने वाली खबर लगाये जाने के कुछ घंटों बाद ही “जनोक्ति डॉट कॉम ” पर हैकर्स का हमला हुआ और “Database ” में जबरदस्त छेड़खानी की गयी है , जिस वजह से अब तक प्रकाशित 5 हजार से अधिक पोस्ट ” Not found ” बता रहा है | हैकर्स ने ऐसा किस वजह से किया इस बात का सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है | क्या हुड्डा सरकार के विरुद्ध खबर छापना और कुछ घंटों में वेबसाईट हैक हो जाना महज एक संयोग है ? खैर , कारण जो भी ‘ जनता की आवाज़ – “जनोक्ति डॉट कॉम ” को खामोश करने की यह कोशिश अभी तक कामयाब है | लेकिन हमारे शुभचिंतक ,साथी, व न्यू मीडिया के जानकार इस समस्या का हल करने में जुटे हुए हैं | उम्मीद है शायद database फिर से प्राप्त कर पायें !
नयी ख़बरें
गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण...
पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को...