‘इंडियाज पेपर डॉट कॉम’ का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया है. गौरतलब है कि यह समाचार प्लस के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ ‘उमेश कुमार’ का उपक्रम है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे लॉन्च किया था. इसकी खासियत है कि इसमें एक साथ 500 न्यूज़ वेबसाईट है जो स्थानीय ख़बरों को अपलोड करते हैं. समाचार प्लस के मैनेजिंग एडिटर प्रवीण साहनी इस उपलब्धि पर उमेश कुमार को बधाई देते हुए लिखते हैं –
प्रवीण साहनी-
उमेश सर आपका एक और प्रयोग पत्रकारिता के इतिहास में दर्ज हो गया, जब ‘इंडियाज पेपर डॉट कॉम’ ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हुआ। मैं सौभाग्यशाली हूं कि पत्रकारिता और प्रयोगों का जो सफर आपने NNI से शुरू किया था तब से हर पड़ाव का साक्षी बना। आपकी ये प्रयोगशाला मेरे लिए पत्रकारिता की पाठशाला बन गई और लगातार सीखता रहा। इस बार भी 500 वेबसाइट्स की लॉन्चिंग हो रही थी। सब कुछ एक दिन या कहें तो कुछ घंटों में होना था। सीएम को लखनऊ से रिमोट दबाना था और कुछ ही घंटों में नोएडा से 500 वेबसाइट्स ‘इंडियाज पेपर डॉट कॉम’ नाम के प्लेटफॉर्म से लॉन्च हो जानी थीं। आपने ये जिम्मेदारी भी मुझे दी और जब लोग ये पूछ रहे थे कि इतने बड़े अवसर पर आप लखनऊ छोड़कर नोएडा में हो, तब मैं आपके मिशन की कामयाबी की मॉनिटरिंग कर रहा था। आज फिर वही बात कहूंगा कि आप प्रयोग करते रहें और आपकी प्रयोगशाला मेरे लिए हमेशा पाठशाला बनी रहे। आखिर में आपको, ‘इंडियाज पेपर डॉट कॉम’ के सभी साथियों को और ‘इंडियाज पेपर डॉट कॉम’ से जुड़े प्रदेश के कोने-कोने के अखबारों को ढेरों बधाई।
प्रमाणपत्र की कॉपी –