इंडिया टीवी लाख नौटंकी करता हो लेकिन वक्त – बेवक्त कुछ खोजी ख़बरें भी दिखा ही देता है. ताजा उदाहरण सोने के खजाने का सपना देखने वाले ‘शोभन सरकार’ का है जिनके कहने पर उन्नाव के किले में सोने की खोज में खुदाई चल रही है.
सपने में सोना और उसके बाद खुदाई शुरू होने और चैनलों के अंधाधुंध कवरेज के कारण रातों रात शोभन सरकार पूरे देश में चर्चित हो गए. लेकिन यह शख्स कौन और कैसा दिखता है , किसी को पता नहीं था. लेकिन इस रहस्य पर से पर्दा उठाया इंडिया टीवी के रिपोर्टर अभिषेक उपाध्याय ने. अभिषेक उपाध्याय ने छिपे हुए कैमरे के सहारे उनसे बातचीत रिकॉर्ड की है.
अभिषेक उपाध्याय अपने एफबी वॉल पर लिखते हैं :
“उन्नाव में 1000 टन सोना निकलने का दावा करने वाले शोभन सरकार पहली बार टेलीवीजन पर, अपनी सोच, अपने विचारों के साथ। पिछले 50 सालों में शोभन सरकार की पहली तस्वीर। पहला वीडियो। इंडिया टीवी पर।”
आप भी देखें वीडियो :
hiii sir how r u