अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बनाने और उसे लोकप्रिय बनाने में मीडिया की बराबर की भूमिका रही है. लेकिन जब स्थिति बदली तो मीडिया में केजरीवाल की आलोचना भी हुई. सो केजरीवाल भी मीडिया पर जबतब जुबानी हमले करने लगे. रिलायंस ने नेटवर्क18 का अधिग्रहण किया तो उन्होंने उस ग्रुप और उसके पत्रकारों को निशाने पर रखा. फिलहाल उनके निशाने पर इंडिया टुडे ग्रुप और सर्वे आ गया है. दरअसल एक वीडियो के आधार पर केजरीवाल ने ट्वीट करके इंडिया टुडे ग्रुप पर निशाना साधा है और पूछा है कि क्या यही पत्रकारिता है? वीडियो में इंडिया टुडे के एक सर्वे के तौर – तरीकों पर सवाल उठाया गया है और उसी वीडियो का लिंक शेयर करते हुए केजरीवाल ने इंडिया टुडे ग्रुप पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है –
Is this journalism? I am shocked: http://t.co/uKpYiJXfW7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2014