आइबीएन 7 के पत्रकार पंकज श्रीवास्तव को चैनल के मैनेजमेंट ने बर्खास्त कर दिया. उनकी खता इतनी सी थी कि उन्होंने चैनल हेड सुमित अवस्थी से कुछ कसैले सवाल पूछ लिए थे. ये सवाल मैनेजमेंट को इतना नागवार गुजरा कि मैनजमेंट ने आव-देखा न ताव और पंकज श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया. इतने से ही मन नहीं भरा तो उनके सामान की तलाशी ली गयी और उनके मेल को स्कैन किया गया.
सूत्रों की माने तो पंकज श्रीवास्तव के ड्रॉर को तोड़कर एचआर डिपार्टमेंट ने लैपटॉप निकाला और उसकी पूरी स्कैनिंग की गयी.उसके अलावा उनकी किताबों और दूसरी चीजों को भी एक कार्टन में रखकर ले जाया गया. उसकी भी चेकिंग की गयी. आखिर उस चेकिंग का मकसद क्या था? पंकज श्रीवास्तव किसी की जासूसी कर रहे थे जो इस तरीके से जासूसी की गयी थी. पत्रकारों को क्या-क्या दिन देखने पड़ेंगे.