पत्रकारों में डिजीटल मीडिया का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. अच्छे – अच्छे पत्रकार ऑनलाइन पत्रकार के रूप में डिजीटल मीडिया में आ रहे हैं. इसी कड़ी में नया नाम है हीरेन्द्र झा का.
हीरेंद्र झा ने अपनी डिजीटल पारी की शुरुआत मुंबई जागरण की डिजिटल टीम के साथ की है. वे दैनिक जागरण डॉट कॉम के लिए एसिस्टेंट डेस्क एडिटर, इंटरटेनमेंट के रूप में काम करेंगे.
दस साल दिल्ली में पत्रकारिता और लेखन से जुड़े रहने के बाद पिछले एक साल से वे मुम्बई में रह रहे थे। मुंबई से पहले वे दिल्ली में जुलाई 2013 से सितम्बर 2015 तक “आधी आबादी” पत्रिका के सहायक संपादक के रूप में भी काम कर चुके हैं.
आकाशवाणी के लिए सैकड़ों नाटक लिख चुके हीरेंद्र डीडी किसान के लिए ” आदर्श ग्राम” और डीडी उर्दू के लिए ” जहान-ए -निस्वाह जैसे कार्यक्रम लिख चुके हैं.उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रिय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जन
संचार में एम ए की पढ़ाई की है. नई पारी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मीडिया खबर की तरफ से शुभकामनाएं.