हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर लिमिटेड को मार्च 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 27.21 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 20 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 22.7 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री भी बढ़कर 180.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 153.03 करोड़ रुपये थी।
इसी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 155.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 131.27 करोड़ रुपये था, जबकि उसकी कुल खपत भी बढ़कर 80.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो समीक्षाधीन अवधि में 63.33 करोड़ रुपये थी।
मार्च में समाप्त पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़कर 111.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 84.52 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में उसकी बिक्री भी बढ़कर 718.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल 625.52 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 12 प्रतिशत अथवा 1.20 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। (भाषा)