जी ख्याल रहे विज्ञापन पेप्सोडेंट टूथ पेस्ट का है जो जोर से चिल्लाता है “अटैक”…
तो युद्धोन्माद इसे कहते है ‘ग्रेट इंडियन मिडल क्लास’
इसपर हमारा बस इतना ही कहना है:
“लफंदर हमेशा युद्ध चाहता है
लड़ने के लिए नहीं
उकसाने के लिए
आप लफंदर हो जाइये
टीवी के सामने बैठे बैठे
एंकर हो जाइये
राष्ट्रवाद के पालतू बंदर
राजधानी के फ़ालतू बंदर
सब बन जायें टीवी एंकर
फिर कीजिये एस एम एस
हमें युद्ध चाहिए…”
-शमीम शेख
(Shahid Akhtar के फेसबुक वॉल से साभार)