हिंदुस्तान देहरादून से अशोक, व संजय शर्मा का लखनऊ तबादला
हिंदुस्तान देहरादून से उप समाचार संपादक अशोक शर्मा और मुख्य उप संपादक संजय शर्मा परिंदियाल का तबादला लखनऊ कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के वरिष्ठ स्थानीय संपादक नवीन जोशी के रिटायर होते ही इन दोनों की लखनऊ वापसी हो गई है।
ये दोनो देहरादून में हिंदुस्तान की लांचिंग के वक्त देहरादून भेजे गए थे। हिंदुस्तान के सूत्रों की मानें देहरादून के मौजूदा स्थानीय संपादक गिरीश गुर्रानी भी इन दोनो को देहरादून से कहीं और भेजना चाहते थे।
वैसे भी हिंदुस्तान में इस वक्त पुराने लोगों को खदेडऩे का अभियान जारी है। हिंदुस्तान देहरादून में पहले से मोटी—मोटी पगार वाले मठाधीश टाइप पत्रकार जमे बैठे हैं। सूत्रों के मुताबिक हिंदुस्तान प्रबंधन उन्हें हटाकर नए और कम पगार में ज्यादा काम करने वाले पत्रकारों की भर्ती का इच्छुक है।
राष्ट्रीय सहारा देहरादून से बृजपाल चौधरी व निशा सिंह का तबादला
राष्ट्रीय सहारा देहरादून में सहारा की उच्च स्तरीय टीम के दौरे के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सहारा के सूत्रों के मुताबिक कुमाऊं डेस्क प्रभारी बृजपाल चौधरी का नौएडा तो हरिद्वार डेस्क की निशा सिंह का तबादला पटना कर दिया गया है। एक अन्य व्यक्ति के डिमोशन की भी खबर है। बृजपाल चौधरी म्यूचुअल ट्रांसफर स्कीम के तहत देहरादून आए थे। लेकिन मजे की बात यह है कि उनके बदले कोई नौएडा नहीं गया।
एलएन शीतल की कृपा से इस तरह वह येन केन प्रकारेण देहरादून में बने रहे। वह छोटी—मोटी बात का बखेड़ा खड़ा करने के लिए मशहूर हैं। बताया जाता है कि उनके व्यवहार की वजह से कई स्ट्रिंगरों ने सहारा छोड़ दिया था।
जैन टीवी से राष्ट्रीय सहारा में आई निशा सिंह को पहले भी सस्पेंड व हरिद्वार ट्रांसफर किया जा चुका है लेकिन वह फिर से देहरादून आ गई थी। डिमोशन किसका हुआ है अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।