रवीश कुमार टेलीविजन पत्रकारिता में अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनकी भाषा और प्रस्तुतिकरण की शैली भी अनोखी है। यही वजह है कि वे समकालीन पत्रकारों में सर्वाधिक चर्चित और लोकप्रिय पत्रकारों में से एक हैं। हालांकि एनडीटीवी से बाहर निकलने के बाद वे किसी मीडिया संस्थान के साथ तो नहीं जुड़े हैं लेकिन यूट्यूब पर उनकी स्टोरीज लगातार आ रही है। इसी क्रम में हिंडन और हिंडनबर्ग को लेकर उन्होंने एक अलग ही स्टोरी कर दी।
दरअसल हिंडनबर्ग की स्टोरी के बाद अदानी ग्रुप का साम्राज्य हिल गया तो कुछ लोगों ने रवीश कुमार की तरफ भी उंगली उठा दी। बस उसी का जवाब देने के लिए वे उत्तरप्रदेश के हिंडन नदी पर चले गए और उसे हिंडनबर्ग से जोड़कर एक अलग ही तरह की स्टोरी कर डाली।
वीडियो स्टोरी के पहले सेकेंड में ही वे हिंडन नदी पर हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन को पुकारते और where are you कहते नजर आते हैं। बहरहाल हिंडन नदी पर हिंडनबर्ग को तलाशते रवीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में बना हुआ है। कोई इसकी तारीफ कर रहा था तो कोई इसकी आलोचना।