आजकल हरेक कुछ दिन पर यूट्यूब पर कुछ-न-कुछ ऐसे वीडियो डाउनलोड हो जाते हैं जिसे खूब पसंद और शेयर किया जाता है. इसी कड़ी में नया वीडियो है कांग्रेस प्रचारिका हसीबा अमीन का वीडियो. किसी ने कांग्रेस के हसीबा अमीन वाले पॉपुलर चुनाव प्रचार वीडियो की पैरोडी बनाकर यूट्य़ूब पर पोस्ट कर दी है. ‘हर हाथ लॉलीपॉप’ नाम से यूट्यूब पर मौजूद कांग्रेस पैरोडी का ये वीडियो वायरल हो गया है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए आप भी ये वीडियो :
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...










