गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने किया सुशासन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने किया सुशासन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने किया सुशासन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान

प्रेस विज्ञप्ति

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने किया सुशासन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने किया सुशासन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान

प्रेस क्लब की अनूठी पहल – मध्य प्रदेष सुशासन दिवस पर बृध्दजनो का किया सम्मान-दलितो को कपड़े वितरित

भोपाल – मध्य प्रदेश  सुशासन दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश  के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने भारत सरकार द्वारा  पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पंडित अटल बिहारी बाजपेयी को भारत रत्न देने को स्वागत कर भारत के दोनो महापुरूषों को जन्म दिवस गामीण अंचलों में बृध्दजनो को सम्मान कर मनाया तथा लगभग दो सौ बच्चों को टाॅफियाॅ वितरण की दो दर्जन से अधिक बच्चों एवं युवाओं को गर्म कपड़ें वितरण कर सामाजिक कल्याण का कार्य किया ।

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले अनेक बर्षो से दलित, पोषित  पीडि़त बच्चों के बीच भी अपना जन्म दिवस मनाते है । इस बार भारत रत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पंडित अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस भी इसी तर्ज पर उन्होने महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पुतरया पचवारा, टीला, करतौल, आलीपुरा, करारागंज, छातीपहाड़ी, कराठा, पपटुवा, चुरवारी के ग्रामीणों के बीच मनाया । इस अवसर पर 102 बर्षीय भवानी सिंह टीला का उनके घर जाकर सम्मान किया इसी प्रकार 90 बर्षीय प्रसादी धोवी पुतरया, बलराम अहिरवार 70 साल, ष्ष्यामबाई अहिरवार 70 साल, भगवत प्रसाद 75 साल, राम भुवन पाल 73 साल, राधे अहिरवार धरमपुरा (आलीपुरा ) 85 साल, कन्हैया लाल मिश्रा आलीपुरा 73 साल को सम्मानित किया । प्रत्येक ग्रामों के बच्चों को टाॅफियाॅ वितरण कर मुॅह मीठा कराया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.