दिल्ली यूपी के एक बहुत बड़े डिस्ट्रीब्यूटर ने एक बार मुझे सिनेमा का गणित कुछ यूं समझाया –
1. फिल्म अगर अपनी लागत, प्रचार, वितरण और प्रदर्शन का खर्च निकाल ले तो एवरेज.
2. फिल्म अगर अपनी लागत, प्रचार, वितरण और प्रदर्शन की दूनी कमाई करे तो हिट..
3. फिल्म अगर अपनी लागत, प्रचार, वितरण और प्रदर्शन की तीन गुनी कमाई करे तो सुपर हिट…
मतलब, फिल्मों के कलेक्शन के जो आंकड़े मीडिया को बताए जाते हैं, वे Gross होते हैं, उनसे लागत, प्रचार, वितरण, प्रदर्शन का खर्च घटाया नहीं जाता। Gross से खर्च घटाने के बाद जो रकम निर्माता के पास बचे वही फिल्म की Net Income होती है।
।। इति श्री मायापुराणे मुंबईखंडे श्रीचलचित्रनारायण कथायाम् प्रथम इतवारी अध्याय: ।।
(TV9 के इंटरटेनमेंट हेड Pankaj Shukla के फेसबुक वॉल से साभार)