फास्टट्रैक कंपनी की Sale देखिए, चश्मा बेचते-बेचते क्या बेच दिया?
विज्ञापनों में अश्लीलता कोई नयी बात नहीं. ध्यान खींचने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जाते हैं. ‘फास्टट्रैक’ का नया विज्ञापन इसी की नयी कड़ी है. इसमें एक महिला मॉडल ने कपड़े की बजाये पूरे शरीर पर ‘टेप’ लपेटा हुआ है और उस टेप पर SALE – SALE लिखा हुआ है. एकबारगी आप देखेंगे तो ये विचार आ सकता है कि किस चीज की सेल लगी है? सामान की या……..?
इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया है. एफबी पर ज्योति राघव लिखती हैं :
Jyoti Raghav
हमने तो कर दिया अब आप क्या करेंगे?
मैट्रो स्टेशन पर फास्टट्रैक के एक विज्ञापन में महिला को जिस तरह पेश किया गया है वह आपत्तिजनक है। विज्ञापन में एक पूर्णरूप से नग्न महिला के शरीर को एक टेप से कवर किया हुआ है। उस टेप पर सेल-सेल लिखा हुआ है। अब इस विज्ञापन का क्या अर्थ निकाला जा सकता है। विज्ञापन में कौन सेल पर है। इसके विरोध में हमने शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन यह विरोध यहीं तक सीमित न रहे। हमने तो शिकायत दर्ज कर दी अब आप क्या करेंगे ? फोटो पेस्ट किया जा रहा है इससे यह न समझा जाए कि हम इसे प्रचारित कर रहे हैं। फोटो इसलिए डाला है ताकि विषय की संवेदनशीलता समझी जा सके.