देश आज एक तरफ गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था तो ठीक उसी बीच एक मातम की खबर आयी. मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे. उनका निधन पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में हुआ. वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और उन्हें वेटिंलेटर पर रखा गया था. वैसे वे 2010 से मल्टीपल स्ट्रोक से पीड़ित थे.
आर के लक्ष्मण का जन्म 24 अक्टूबर 1921 को मैसूर में हुआ था। वो मशहूर लेखक आर के नारायण के भाई थे. आर के लक्ष्मण को उनके ‘द कॉमन मैन’ कार्टूनों के लिए विशेष प्रसिद्धि मिली थी. आर के लक्ष्मण को भारत सरकार ने 2005 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया था. इसके पहले 1984 में उन्हे रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.