ENBA अवॉर्ड्स मिलने पर TIMES NOW की नविका कुमार ने ऐसे साझा की प्रसन्नता!

TIMES NOW और Times Now Navbharat की एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार ने सोशल मीडिया पर जताया आभार

नविका कुमार बनीं एडिटर-इन-चीफ ऑफ द ईयर
नविका कुमार बनीं एडिटर-इन-चीफ ऑफ द ईयर

ENBA अवॉर्ड्स मिलने पर TIMES NOW और Times Now Navbharat की एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए लिखा कि यह सम्मान उनके लिए सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत, विश्वास और मूल्यपरक पत्रकारिता की स्वीकृति है।

उन्होंने बताया कि TIMES NOW और Times Now Navbharat—दोनों चैनलों के लिए एडिटर-इन-चीफ ऑफ द ईयर चुना जाना और इस सम्मान को पाने वाली पहली महिला संपादक बनना उनके लिए बेहद भावुक और व्यक्तिगत क्षण है।

नविका कुमार ने आगे लिखा कि The Newshour, Public Manch और Sawal Public Ka को मिली पहचान इस बात का प्रमाण है कि जब पत्रकारिता जनहित, सच्चाई और साहस के साथ की जाती है, तो उसका प्रभाव दूर तक जाता है। यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उन मूल्यों की जीत है जिन पर वर्षों तक अडिग रहकर काम किया गया।

उन्होंने यह सम्मान TIMES NOW और Times Now Navbharat के दोनों न्यूज़रूम्स की पूरी टीम को समर्पित करते हुए कहा कि हर दिन पूरी निष्ठा से काम करने वाले पत्रकार, प्रोड्यूसर और तकनीकी स्टाफ ही इस सफलता की असली ताकत हैं, जो हर खबर को मायनेदार बनाते हैं।

अपने संदेश के अंत में नविका कुमार ने आभार जताते हुए लिखा कि वह इस सम्मान के लिए शब्दों से परे कृतज्ञ हैं और यह पुरस्कार उन्हें आगे भी निर्भीक, जिम्मेदार और असरदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित करता रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.