एजुकिस्तान.कॉम ने डिजिटल मीडिया में दी दस्तक

मीडिया खबर
मीडिया खबर

जयपुर। डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अब नए करियर और एजुकेशन पोर्टल एजुकिस्तान ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। पोर्टल पर मुख्य तौर पर छात्रों, शैक्षणिक संस्थानों और अच्छे करियर की तलाश वाले युवाओं से संबंधित सामग्री उपलब्ध है। इसमें कॉलेज, यूनिवसिज़्टीज, नौकरी, स्कॉलरशिप से संबंधित खबरें मिलेंगी। इसके अलावा यह पोर्टल आपको देश-विदेश के छात्रों से जुडऩे का प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध करा रहा है। पोर्टल के कम्यूनिटी सेक्शन के जरिए से आप अपने विचारों और आइडियाज से दूर-दराज विदेशों में बैठे छात्रों को भी रूबरू करा सकते हैं।

पोर्टल के संस्थापक संजय रोहिल्ला का कहना है, ‘आज के वक्त हर कोई डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। डिजिटल होती जा रही देश की युवा पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमनें इस वेंचर की शुरुआत की है। हमने इस वेंचर के जरिए कोशिश की है कि देश की युवा पीढ़ी को नौकरी, एडमिशन और स्कॉलरशिप पाने में ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े।’

साथ ही रोहिल्ला ने कहा, ‘हम छात्रों को दूर-दराज बसे देश-विदेश के छात्रों को अपने विचारों को आदान-प्रदान करने के लिए भी प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म अभी तक डिजिटल क्षेत्र में यूनिक है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए छात्र अपने विचारों से दूसरे छात्रों को रूबरू करा सकते हैं। इसके साथ ही यह पोर्टल छात्रों को अपना स्टार्ट-अप शुरू करने में सहयोग करेगा।’

भविष्य की योजनाओं पर रोहिल्ला का कहना है, ‘अभी हम लोग इसी पोर्टल पर फोकस कर रहे हैं। एजुकेशन क्षेत्र में हमारे कई वेंचर अभी पाइपलाइन में हैं। जिन्हें पर हम लोग आने वाले वक्त में शुरू करेंगे।’

एजुकिस्तान छात्रों और संस्थानों को खुद की खबरें खुद शेयर करने का मौका भी देता है। इसके लिए आपको साइट पर जाना होगा और वहां राइट फॉर अस लिंक पर क्लिक करके आप अपने से संबंधित खबर, इवेंट की कवरेज, प्रेस रिलीज शेयर कर सकते हैं। जिसके बाद पूरे देश के साथ ही विदेशों में भी खबर कुछ सैकंड के बाद देखी जा सकती है।

पोर्टल के संस्थापक संजय रोहिल्ला छह साल से डिजिटल इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम किया है। एजुकिस्तान की शुरुआत करने से पहले रोहिल्ला देश के जाने माने हिंदी समाचार-पत्र राजस्थान पत्रिका प्राइवेट लिमिटेड में बतौर प्रोडेक्ट हेड कार्यरत थे। इन्होंने ग्रुप के कई पोर्टल लॉन्च कराने में अहम भूमिका निभाई है। इससे पहले पहले देश के मशहूर पोर्टल कारदेखो.कॉम में कार्यरत थे। इससे पहले भी रोहिल्ला कई डिजिटल कंपनियों के साथ जुड़े रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.