दिलीप मंडल-
महाराष्ट्र में ईवीएम को लेकर संदेह का माहौल है। वहाँ के कुछ मित्र संदेह जता रहे हैं कि यूपी में ईवीएम घोटाला तो नहीं हो जाएगा।
मुझे लगता है कि जिन दलों की चार से पाँच बार सरकार रही है, वहाँ अगर उन्होंने नौकरशाही में, सरकारी नौकरियों में पर्याप्त संख्या में अपने विचार के लोग नहीं पहुँचाए हैं, तभी ईवीएम घोटाला संभव है।
अगर यूपी में ईवीएम घोटाला होता है तो इसका मतलब होगा कि नौकरशाही में अपने लोगों को भरने के मामले में ग़ैर-कांग्रेस, ग़ैर-भाजपा दल निकम्मे हैं। उन्हें कांग्रेस और बीजेपी से सीखना चाहिए।
यूपी में ईवीएम घोटाला मुमकिन नहीं है। ठीक उसी तरह जैसे बिहार में यह मुमकिन नहीं है।