सोशल मीडिया पर यदि आप नज़र रखते होंगे तो ये जरूर नोटिस किया होगा कि पिछले कुछ समय से वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल एनडीटीवी पर लगातार कटाक्ष कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज एनडीटीवी इंडिया की वेबसाईट के एक खबर पर व्यंग्य किया है. हालाँकि ये खबर व्यंग्य करने लायक है भी. ऐसी ख़बरें एक ज़माने में न्यूज़ चैनलों की शोभा बढाती थी,तब का मकसद टीआरपी थी और अब ऑनलाइन के लिए हिट्स देता है. दरअसल एनडीटीवी ने खबर लगायी –
“OMG!! सांप ने की सुसाइड! सड़क पर फन पटक-पटककर दी जान, देखें वीडियो”
इसे चतुरेश तिवारी ने लिखा है. इसी खबर पर टिप्पणी करते हुए दिलीप मंडल लिखते हैं –
स्टेटस 1– आज की सबसे बड़ी खबर लेकर आए हैं चतुरेश तिवारी। देख लीजिए, वरना सेकुलरवाद और प्रगतिशीलता का नुक़सान हो जाएगा। लिंक पहले कमेंट में है।
TRP और हिट्स के लिए कुछ भी करेगा!
प्लीज़, देख लीजिए।
स्टेटस 2-और एक मैं था जिसने इंडिया टुडे में ज्योतिष और अंधविश्वास छापना बंद करा दिया था। पूरी तरह।
एमजे अकबर हमारे ग्रुप के संपादकीय प्रमुख थे। मुझे इंडिया टुडे में संपादक बनाने वाले वही थे।
जब मैंने कहा कि ज्योतिष बंद कर देता हूँ तो उन्होंने कहा कि बिज़नेस पर असर पड़ेगा, रहने दो।
एमजे के बाद मेरी रिपोर्टिंग सीधे कंपनी के मालिक अरुण पुरी को थी। उन्होंने मुझे काफी आज़ादी दे रखी थी। मैंने एपी को बताए बग़ैर ज्योतिष का कॉलम हटा दिया।
ज्योतिष बंद करने से मैगज़ीन के सर्कुलेशन और रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ा।