दिल्ली में चुनाव की घोषणा आज हो गयी. अब चुनाव 7 फरवरी को होंगे और 10 को नतीजे आयेंगे. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी तेजी से बढ़ गयी है. राजनीतिक पार्टियों के साथ – साथ न्यूज़ चैनलों ने भी कमर कस ली है. यूं तो चैनलों पर दिल्ली चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक विज्ञापन चलेंगे ही,लेकिन ख़बरों की शक्ल में अघोषित विज्ञापन चलने शुरू भी हो गए हैं. ताजा उदाहरण एबीपी न्यूज़ का है जिसे एनडीटीवी के रवीश कुमार एक बार गलती से ऑनस्क्रीन एबीवीपी कह चुके हैं.लेकिन उनकी गलती को सही साबित करने में एबीपी जुट गया है.
पत्रकार निखिल आनंद गिरी एफबी पर लिखते हैं –
एक निष्पक्ष न्यूज़ चैनल का निष्पक्ष विज्ञापन देखिए-
देश ने चुना मोदी को, अब दिल्ली किसे चुनेगी”.
चैनल का नाम ABP की जगह ABVP रख लीजिए या कुछ भी, क्या फर्क पड़ता है.
(फेसबुक ट्रैवल्स)