तभी दीपिका की आंखे भर आईं। फराह ने बोमन को कहा कि वो उन्हें क्यों रुला रहे हैं लेकिन बोमन ने आगे कहा, ‘ये 200 दिनों तक साथ रहने और अलग नहीं होने की चाहत रखने की पवित्रता है।’
बोमन ने कहा कि, ‘आज हम शाहरुख के साथ मैं हूं न देख रहे थे और फिल्म के हर पल को याद कर रहे थे। आज से 25 साल बाद हम दुनिया के किसी होटल के कमरे में बैठे होंगे, हैप्पी न्यू ईयर देख रहे होंगे और ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे।’
इसके बाद दीपिका और फराह और ज्यादा भावुक हो गईं। शाहरुख ने ट्वीट करके दोनों को ‘लवेबल इमोश्नल फूल’ बताया।