दीपक चौरसिया मेरे टीवी कैरियर के उस्ताद : दीपक शर्मा

deepak sharma tv journalist aajtak

कैसे बने आजतक के दीपक शर्मा – आज के दीपक शर्मा. खुद जानिए उनकी जुबानी : शाम के तकरीबन ५ बजे थे …आफिस के फोन की घंटी फिर बजी और दूसरे छोर से दीपक भाई की आवाज़ आई, ” बाबा एक बार फिर सोचो ….एक बार कोशिश करो …बात करो ,” मै उस वक्त तय नही कर पाया लेकिन अगले दिन इरादा बदला और दीपक के कहने पर दिल्ली के निक्को होटल में आजतक के इनपुट एडिटर अजय उपाध्याय से मिला..

उपाध्यायजी ने कहा कि वो मेरी खोजी ख़बरें अखबार में पढते रहते हैं पर उन्हें टीवी में स्क्रीन टेस्ट तो लेना होगा . मै फिर पीछे हटा, लेकिन दीपक…जी हां दीपक चौरसिया ने जोर दिया कि बाबा टेस्ट दे दो मुश्किल चीज़ नही है…

दो-तीन दिन बाद कैमरामैन वाल्टर ने टेस्ट लिया और मेरी पीटीसी पास हो गयी. हफ्ते भर में मुझे आजतक में विशेष संवादाता का पत्र मिल गया. फिर स्टूडियो मै दीपक चौरसिया और संजय बरागटा ने मुझे प्रिंट और टीवी का अंतर समझाया. ये बात अक्टूबर २००२ की है.

मित्रों सच यही है की मेरे टीवी कैरियर के उस्ताद दीपक चौरसिया ही है और इस बात को मै गर्व से स्वीकार करता हूँ. नौकरी के अगले दिन ही मेरी पहली खबर मुलायम सिंह यादव का इंटरव्यू था और ये आईडिया भी दीपक ने ही दिया.

लोग पीछे मुड़कर नही देखते.लोग अपने पैर जमने के बाद नीव भूल जाते हैं. लेकिन मै जिनका अहसानमंद रहा हूँ उनकी यादों को साथ लेकर चलता हूँ.

लखनऊ में मेरे गुरु हेमंत तिवारी और हेमंत शर्मा (इन्डिया टीवी) रहे और दिल्ली में दीपक चौरसिया. बाद में एंकरिंग का ब्रेक सुप्रिया प्रसाद जी ने दिया. लेकिन मै एंकर की जगह इन्वेस्टीगेटिव रिपोर्टर बन गया.

मित्रों आज लिखने का मकसद दीपक चौरसिया को बधाई देना है. वो टीवी में फिर एक इतिहास रच रहे है. एक गुमनाम सा इन्डिया न्यूज़ चैनल दीपक की रौशनी में महताब बन गया है.

कई स्थापित चैनलों को पीछे छोड़ता हुआ ये चैनल हिंदी न्यूज़ सेगमेंट में भूचाल ला रहा है. मुझे लगता है की दीपक के साथ राणा यशवंत की जोड़ी भी इस नए चैनल की उड़ान में गज़ब ढा रही है. .दीपकजी और राणाजी को बधाई.

(स्रोत – एफबी)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.