डीडी नेशनल के बाद अब डीडी न्यूज़ को भी रीलॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गयी. सूत्रों की माने तो रीलॉन्च होने के बाद डीडी न्यूज़ द्विभाषीय नहीं रह जाएगा. अभी डीडी न्यूज़ पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में प्रसारण होता है.लेकिन रीलॉन्च होने के बाद दो चैनल डीडी न्यूज़- हिंदी और डीडी न्यूज़ – अंग्रेजी बनेगा.यानि हिंदी और अंग्रेजी के लिए दो अलग-अलग चैनल. ऐसा व्यूअरशिप बढ़ाने के दृष्टिकोण से किया जा रहा है. क्योंकि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होने की वजह से दर्शकों को दिक्कत होती है और वे दूसरे चैनलों पर शिफ्ट हो जाते हैं. वैसे डीडी न्यूज़ को रीलॉन्च करने की यह योजना खासकर डीडी के हिंदी दर्शक वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है.
नयी ख़बरें
गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण...
पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को...