पिछले दिनों दैनिक जागरण, मोतिहारी जहां बेसिर-पैर की खबर छापने को लेकर आलोचना का पात्र बना. वहीँ अब वह हार्डकोर की खबर छापने में भी पिछड़ता जा रहा है. इसका उदाहरण है शुक्रवार को जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 25 नियोजित शिक्षकों के नियोजन रद्द होने की खबर. जिसे प्रभात खबर, मोतिहारी ने प्रमुखता से पृष्ठ संख्या 03 पर छापकर वाहवाही लूटी. वहीँ जिले में अग्रणी अखबार हिन्दुस्तान ने संक्षेप में दबे-कुचे ही सही इस खबर को पृष्ठ संख्या 06 पर जगह दिया, जबकि पाठक तलाशते रहे और यह खबर दैनिक जागरण में नहीं मिली.
सूत्रों की माने तो जागरण, मोतिहारी खबर प्रकाशित करने में ऐसी ही लापरवाही दिखाता रहा. तो वह दिन दूर नहीं जब प्रभात खबर जिले में दूसरे पायदान पर होगा. देखिए दोनों अखबारों में छपी खबर की कतरन. पढ़ने में परेशानी हो तो ज़ूम कीजिए.
(मोतिहारी (बिहार) से एक पत्रकार की खबर)