आयकर विभाग के निशाने पर अब मीडिया हाउस भी हैं. नये घटनाक्रम में आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर समूह के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया है. इसी सिलसिले में आज कथित रूप से टैक्स चोरी को लेकर देश भर में कई स्थानों पर दैनिक भास्कर के कार्यालयों की तलाशी ली गयी. दैनिक भास्कर समूह के भोपाल, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालयों में छापेमारी की गई है.
समूह के प्रमोटरों के आवासों और कार्यालयों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया.
ख़बरों के मुताबिक ये छापे चैनल द्वारा ‘टैक्स धोखाधड़ी के साक्ष्य’ पर आधारित थे. (एजेंसी)