CNN-IBN और IBN7 के पत्रकारों पर वज्रपात, 300 से अधिक छंटनी के शिकार
दिल्ली में दिन की शुरुआत आज मूसलाधर बारिश और मेघ गर्जना करती बिजली से हुई. लेकिन ये पता नहीं था कि शाम होते – होते ये बिजली पत्रकारों पर ही गिरेगी. CNN-IBN और IBN7 के पत्रकारों पर आज छंटनी रुपी वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में 300 से अधिक मीडियाकर्मी आ गए.
मीडिया खबर पर पहले ही बता चुके थे कि आज किसी भी वक्त छंटनी वाली सूची जारी कर दिया जाएगा और उन्हें लेटर थमा का विदाई पत्र देने की रस्म अदायगी भी शुरू हो जाएगी. शाम होते – होते ऐसा ही हुआ.
न्यूज़ चैनलों के गढ़ नोयडा फिल्म सिटी में माहौल गमगीन था. चारो तरफ CNN-IBN और IBN7 में बेरहमी से हो रही इस छंटनी की चर्चा थी. हर चेहरा गमगीन था और CNN-IBN और IBN7 में मुर्दनी छाई हुई थी. कुल साढ़े तीन सौ लोगों की नौकरियां गयी है. इनमें डेस्क से लेकर एडिटर लेवल तक के लोग हैं. इससे पहले टीवी न्यूज़ इंडस्ट्री में ऐसी छंटनी कभी नहीं देखी गयी. मुंबई से तकरीबन 24 लोगों को निकाला गया है. इसके अलावा कई वरिष्ठ लोग भी छंटनी की चपेट में आ गए हैं जिनमें एमके झा, अभिषेक दुबे, दारेन शाहिदी जैसे कई पुराने लोगों के नाम भी शामिल हैं. बहरहाल ऐसी दुर्गति होगी किसी ने सोंचा नहीं था.