न्यूज़ इंडस्ट्री में जब नौकरियों की बहार आयी हुई है. चैनलों के एचआर रिक्रूटमेंट में व्यस्त हैं. ठीक उसी वक्त सीएनएन – आईबीएन में पत्रकारों को बाहर किये जाने की कवायद शुरू हो गयी है.
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो सीएनएन – आईबीएन ने अपने बहुत सारे पत्रकारों को नोटिस दे दिया है कि वे नयी नौकरी ढूँढ लें. इसके लिए छह महीने का समय दिया गया है.
यानी छह महीने के अंदर इन्हें विकल्प ढूँढ लेना पड़ेगा. यदि नहीं ढूँढ पाए तो फिर बेरोजगारी की मार सहनी पड़ेगी. सीएनएन – आईबीएन ने ये कदम उठाया है, इस बारे में पुख्ता तौर पर तो पता नहीं चल पाया है. लेकिन निश्चित तौर पर कॉस्ट कटिंग एक वजह तो है ही.
 






