भारत में चीन के सामान का बहिष्कार बड़े पैमाने पर चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद चीन की कई कंपनियां अपना कारोबार सफलतापूर्वक कर रही है। शाओमी भी ऐसी ही चाइनीज कंपनी है जिसने स्मार्ट टीवी बेचने में नयी ऊँचाइयों को छुआ है।
शाओमी की इकाई मी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने 2018 में लॉन्च के बाद से भारत में 50 लाख से अधिक स्मार्ट टीवी बेचे हैं। मी इंडिया ने कहा कि वह नौ लगातार तिमाहियों तक उसके स्मार्ट टीवी सबसे अधिक बिकने वाले टीवी सेट्स रहे। इस साल की दूसरी तिमाही में मी इंडिया का भारतीय टीवी बाजार में 22 फीसदी हिस्सेदारी थी।
मी टीवी सेट्स में पैचवॉल लगा है, जिसे खासतौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
पैचवॉल की मदद से भारतीय उपभोक्ता 23 कंटेंट पार्टनर्स का लाभ ले सकते हैं। इनमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो प्रमुख हैं।
मी इंडिया ने बीते दिनों मी टीवी होराइजन एडिशन लॉन्च किया था, जो एंड्रॉयड 9.0 पर चलता है और यह क्रोमेकास्ट तथा गूगल एसिस्टेंट से लैस है तथा 5000 एप्स को सपोर्ट करता है।