रोहतक. लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कल आम आदमी पार्टी के कर्ता-धर्ता अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के रोहतक में एक बड़ी रैली की. रैली में भाजपा, कांग्रेस और अंबानी को कोसने के अलावा वे मीडिया पर भी निशाना साधने से नहीं चुके.
मीडिया पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि मेरे बारे में गलत खबरें दिखाई जा रही हैं. गलत सर्वेक्षण दिखाए जा रहे हैं कि ‘आप’ को दस सीट ही मिलेंगे. दरअसल मीडिया संगठन पैसे लेकर गलत खबर दिखा रहे हैं.
रैली में अरविंद केजरीवाल ने मीडिया संगठनों और अंबानियों के बीच सांठगांठ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,‘मुकेश अंबानी ने कुछ टीवी चैनल और अखबार खरीदे हैं. उन्हें राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की व्यापक कवरेज के लिए कहा गया है. कल एक टीवी चैनल के प्रमुख संपादक मुझसे मिले. उन्होंने मुझसे कहा कि उनके बॉस चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी का कवरेज कम किया जाए. उन्होंने मुझसे कहा कि वे इस्तीफा देने जा रहे हैं. दिल्ली में एक अंग्रेजी अखबार हैं, जिसके मालिकों के गैस भंडार हैं. उन्होंने हमारे खिलाफ लिखना शुरू कर दिया है।’
एनडीटीवी इंडिया के पत्रकार उमाशंकर सिंह ने इस संदर्भ में एफबी पर कुछ दिलचस्प टिप्पणियाँ की है –
• आज #Media को लेकर #Kejriwal की भाषा धमकाने वाली थी। जो बेईमान हैं उनको क्या शर्म दिलाएँगे दरअसल वे अपने आलोचकों को ख़ौफ़ज़दा करना चाहते हैं।
• जिस ‘Editor-In-Chief’ पर #Modi को दिखाने का दबाव डाला गया उसने इस्तीफ़ा देकर बिल्कुल ठीक किया। लेकिन वो #Kejriwal को क्यों रिपोर्ट करने गया?
• चर्चा है कि #Kejriwal कई ‘बड़े’ पत्रकारों को LS/RS का लालच दे अपना महिमामंडन करा रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो उनकी बातों में नहीं आ रहे #Media
• #Kejriwal जिन #Media houses को बिका बताते हैं उनका नाम नहीं लेते लेकिन जो उनकी तारीफ़ करता है उसको ‘फ़ुल पेज’ देते हैं! कन्फ़्यूज़न लाभदायक!