हेमराज सिंह चौहान ‘कैच न्यूज़’ हिंदी की वेबसाईट के संपादक बन गए हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2017 से वे ‘कैच’ की हिंदी वेबसाईट से जुड़े थे. लेकिन कम समय में ही अपनी प्रतिभा की बदौलत वेबसाईट के संपादक बन गए. उसके पहले उन्होंने बेहद कम समय के लिए नेशनल दस्तक भी ज्वाइन किया था. वैसे वे मूलतः टीवी पत्रकार रहे हैं और उनके पास पांच साल का इलेक्ट्रौनिक मीडिया का अनुभव है. इस दौरान उन्होंने न्यूज़ 24 और इंडिया टीवी जैसे बड़े चैनलों के साथ भी काम किया.उन्होंने माखनलाल और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढाई की है. उम्मीद करते हैं कि बतौर संपादक ‘कैच’ न्यूज़ को वे नयी ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे. मीडिया खबर की तरफ से उन्हें बधाई.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...










