जालौन। जालौन मे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद बृजलाल खाबरी अभी से लोकसभा की तैयारी मे जुट गये जिससे वह 2014 मे होने बाले आम चुनाव मे जीत हासिल कर सके और इसी को ध्यान मे रखते हुये उन्होने पत्रकारो को अपने पक्ष मे करने की कोशिश मे अपने उरई स्थित आवास नैना पैलेस मे पत्रकारों के लिये एक सम्मान समारोह रखा और जनपद के सभी पत्रकारो को आमांत्रित किया जिसमे दलाली करने बाले पत्रकार भी सम्मान लेने पहुँच गये। जिसके बारे मे जब दैनिक जागरण कानपुर और स्वतत्र भारत के ब्यूरो चीफ और उनके स्टाफ के लोगो को खबर मिली तो उन्होने इस सम्मान समारोह क बहिष्कार कर दिया।
जालौन मे इस समय बसपा पूरी तरह पत्रकारो को अपनी ओर खीचने मे लगी है जिससे वह विधानसभा मे हुयी गलती को लोकसभा मे न दोहरा सके और इसी को ध्यान मे रखते हुये जालौन-गरौठा-भोगनीपुर से बसपा के प्रत्याशी राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद ब्रजलाल खाबरी ने जालौन जनपद के उरई मुख्यालय स्थित अपने आवास नैना पैलेस मे पत्रकारो के लिये एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे उरई मुख्यालय के प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक के सभी पत्रकारो को आमंत्रित किया गया।
लेकिन इस सम्मान समारोह मे दलालो का बोलबाला देखा गया जिसको देखते हुये दैनिक जागरण और स्वतंत्र भारत के व्यूरो चीफ और स्टाफ रिपोर्टरो ने इसका बहिष्कार कर दिया क्योकि बडे समाचार पत्रों के रिपोर्टरो का सम्मान करने से पहले दलालों का सम्मान किया गया। इसे देखते हुये दोनो समाचार पत्रों के रिपोर्टर उठकर चले गये। इसके बाबजूद बसपा राज्यसभा सांसद बृजलाल खाबरी ने उन्हे दोबारा बुलाना उचित नही समझा। इस सम्मान समारोह ने यह साबित कर दिया कि सभी राजनैतिक पार्टियाँ दलालो के भरोसे ही अपना काम करवाना चाहती है।