बॉलीवुड सितारों के साथ हर कोई तस्वीर खिंचवाना चाहता है. लेकिन बॉलीवुड सितारे किसी के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए मचल जाए तो उस शख्स की शख्सियत का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी ही शख्सियत हैं और जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से क्या पत्रकार और क्या फ़िल्मी सितारे सभी उनके साथ तस्वीर खिचवाने के लिए मशक्कत करते नज़र आते हैं. ये बात अलग है कि गुजरात में हुए दंगो के बाद इसी मोदी से बहुतेरे लोग दूर दिखना चाहते थे. उस दौर में अमिताभ बच्चन ने गुजरात के टूरिज्म का प्रचार किया था तो उनकी लानत-मलानत हुई थी.
ख़ैर वो गुजरा हुआ जमाना था. आज की तारीख में वे भारत के प्रधानमंत्री हैं और हर कोई उनके साथ ‘सेल्फी’ लेने के लिए मचल रहा है तो कोई अचरज नहीं. अभी पत्रकारों के लिए प्रधानमंत्री ने चाय पार्टी दी थी और इसी बहाने पत्रकारों से उनका मेल-मिलाप हुआ था. उस दौरान बड़े चैनलों के संपादकों समेत कई दिग्गज पत्रकारों ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘सेल्फी’ ली और उसे अपने ट्विटर/फेसबुक पर तत्परता से डालने में कोई संकोच नहीं किया.
हाल ही में मुंबई में भी ऐसा ही कुछ हुआ जब अभिनेत्री सोनम कपूर और श्रद्धा कपूर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला, तो वे उनके साथ अपनी सेल्फी लेने से कतई पीछे नहीं रहीं. सोनम रिलायंस फाउंडेशन द्वारा नए सिरे से निर्मित हरकिशनदास नरोत्तमदास रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के उद्घाटन पर मोदी से मिली थीं. उन्होंने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘अब तक की सर्वश्रेष्ठ सेल्फी, नमो। मोदीवेट रिलायंस फाउंडेशन।’
वहीं, सेल्फी में मोदी के अलावा ‘आशिकी 2’ के सह-अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आ रहीं श्रद्धा ने कहा कि वह इस तस्वीर को संजोकर रखेंगी। उन्होंने तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘यह फोटो हमेशा संजोकर रखी जानी है। कल (शनिवार) हमारे प्यारे प्रधानमंत्री से मिलने का बहुमूल्य अवसर मिला। वह और सशक्त हों।’
इसके अलावा गायक सोनू निगम को भी मोदी के साथ सेल्फी खींचने का मौका मिला। सोनू ने ट्विटर पर लिखा, ‘मोदी निगम सेल्फी।’