अमनदीप सिंह
हमारे रवीश बाबू को ब्लैक मनी की बहुत जल्दी हैं इसलिए ये अपनी डिबेट मे बार बार कह रहे थे कि “ब्लैक मनी से छ लाख रुपए मेरे एकाउन्ट में भी आयेंगे”. रवीश बाबू तुम्हें और देशवासियों कुछ पैसा तो जल्दी मिल ही जायेगा जब तुम्हारे NDTV और दूसरे मीडिया समूहो के घोटालों, गडबड़ियो को भी सामने लाया जाएगा और उनका हिसाब होगा, जैसे NDTV चिदंबरम के कई हज़ार करोड़ रूपये का मनी लान्डरिन्ग केस हैं …. इससे पहले 2G घोटाले की दलाल राडिया और बरखा दत्त की दलाली का मामला हैं…….NDTV के प्रणय रॉय का दूरदर्शन घोटाले और कई गडबड़ियो में नाम सामने आया है…. वही राजदीप सरदेसाई का cash4vote घोटाले में गडबड़झाला है…… दैनिक भास्कर और ibn lokmat का नाम कोयला घोटाले में हैं….
मीडिया के घोटालों के ऐसे ही कई मामले हैं ….लेकिन औरों की छोड़ो रवीश बाबू तुम्हारे NDTV की घपलेबाजी की जांच से इतना काला धन तो निकलेगा ही कि सब देशवासियों को १०१ रूपये शगुन मिलेगा….
हाल ही में पूर्व मुख्य न्यायाधीश लाहोती ने NDTV चिदंबरम के कई हज़ार करोड़ रूपये के मनी लान्डरिन्ग केस में cbi जाच की मांग की है, तो इस घपले की जांच से भी पैसा मिलेगा…. इससे पहले पौने दो लाख करोड़ के 2G घोटाले की दलाल राडिया और बरखा दत्त की सेटिंग और घपलेबाजी जगजाहिर हो चुकी है, इसकी जांच से भी पैसा मिलेगा……. इसके अलावा NDTV के प्रणय रॉय का दूरदर्शन घोटाले और कई घोटालों में नाम है तो इनकी जांच से भी पैसा मिलेगा…
तो रवीश बाबू तुम अगर सहयोग करो.. वसूली की बोनी तुम्हारे चैनल से ही होगी….
रही बात लोगों को तीन-तीन लाख देने की तो वो सिर्फ उदाहरण देने के लिए कहा गया था ताकि मामले को समझाया जा सके,जैसे कि उदाहरण देकर समझाते हैं कि बिल गेट्स के पास इतनी दौलत है की वे अगर अपनी दौलत से सिर्फ मारुती 800 खरीदें तो मारुती को अगले 60 साल तक उत्पादन करना होगा… अगर किसी छोटे शहर को गोद ले लें तो वहाँ का हर आदमी करोडपति होगा… गेट्स के अगर 5000 डॉलर गिर जाएँ तो उनके पास उठाने का वक़्त नहीं है ……या फला आदमी के पास इतना पैसा है कि उसे बाटा जाए तो शहर के हर आदमी को इतना पैसा मिल जाएगा…
यह सब मैं इसलिये कह रहा हूँ क्यू की एक मित्र ने जो विडियो दिया है उसमे नरेन्द्र मोदी कह रहे है ” लोग हिसाब लगाते हैं की विदेशों में इतना कालाधन है अगर देश के गरीबों में बाँटा जाये तो सबको 3-3 लाख रुपये मिलेंगे। इतना कालाधन है… आप बताइये वह पैसा देश में आना चाहिये या नहीं?” अब क्या इसका मतलब ये हैं की मोदी सबको 3-3 लाख बाँटने वाले हैं या गेट्स 60 साल तक मारुती 800 खरीदने वाले हैं ???
अंत में… रवीश कुमार उपर से कितनी ही नौटंकी कर ले …पर इनका वामपंथी,मुस्लिमपरस्त चेहरा किसी से छुपा नहीं है ….न ही इसकी राजनीतिक प्रतिबद्धता किसी से छुपी हैं.अरे पुण्य प्रसून,रवीश, अभय दूबे का राजनीतिक एजेंडा सब जानते हैं…
@FB