हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ के एक शो में मार-पीट के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी सभी मोर्चे पर आमने -सामने हैं.कल से टेलीविजन पर बहस में दोनों दलों के नेता एक – दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं.
न्यूज़ नेशन के शो में आम आदमी पार्टी के आशुतोष भाजपा के रमेश विधुडी को गुंडा कह रहे थे तो रमेश विधुडी, आशुतोष को पत्रकारिता की आड़ में दलाली करने वाला. बाकी और भी दोनों ने एक-दूसरे को बहुत कुछ कहा जो दर्शकों की समझ में नहीं आया.
बहरहाल ये तो रही टीवी की बात. टीवी की बहस में जो भी जीता हो लेकिन ट्विटर पर आम आदमी पार्टी ने ‘बीजेपी के गुंडे’ से बढ़त हासिल कर ली है. कल रात से ही ट्विटर पर #BJPKeGundey हैशटैग प्रचलन में आ गया और अब वह टॉप ट्रेंड बन चुका है. आश्चर्य कि भाजपा समर्थकों की तरफ से आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई हैश टैग अबतक प्रचलन में नहीं आ पाया है. मतलब साफ़ है कि ट्विटर के मैदान में ‘बीजेपी के गुंडे’ टॉप पर है पर बाजी आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने मार ली है.
#BJPKeGundey में क्या-क्या चल रहा है देखिए –