भोजपुरी चैनलों के बीच अब कड़ी टक्कर शुरू हो गयी है. अब तक महुआ टीवी का इसमें बोलबाला था. लेकिन अब उसे चुनौती देने के लिए बिग मैजिक भी आ गया है. बिग मैजिक रिलायंस ब्राडकास्ट नेटवर्क का चैनल है.
बिग मैजिक के जरिये भोजपुरी भाषी क्षेत्रों में रिलायंस ब्राडकास्ट नेटवर्क अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा. यह चैनल धनबाद, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, आरा, जमशेदपुर और रांची में दिखने के अलावा झारखंड में भी दिखेगा.
चैनल ने अपने साथ भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को अपने साथ जोड़ा है.








