आप सब मित्रों ने मेरे बीबीसी छोड़ने पर जो उदगार व्यक्त किये हैं, इनके लिए मै आप सबके प्रति ह्रदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ. यही मेरी संचित पूँजी है. क्यों छोड़ा बी बी सी ? इतना ही कहूँगा कि बी बी सी जनता के पैसे से जनता के लिए चलने वाली विश्व की एक अद्वितीय और महान संस्था है.
मुझे गर्व है कि इस संस्था के माध्यम से लोक सेवा पत्रकारिता का अवसर मिला. यह रिटायरमेंट नही है , क्योंकि बी बी सी में रिटायरमेंट की उम्र पैंसठ साल है.( वैसे भी पत्रकार कभी भी रिटायर नही होता.)
लेकिन कुछ समय से हिंदी सेवा में समाचार संकलन की जो नयी व्यवस्था बन रही है और विषय वस्तु में जो बदलाव आ रहा है, उसको लेकर मेरी असहमति चल रही थी, और मैंने अपने को अलग करना ही बेहतर समझा.
मेरे हटने से बीबीसी जैसी महान संस्था पर कोई फर्क नही पडेगा. भविष्य के लिए अभी तक कोई योजना नही है. स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करूँगा.
salute u sir.the last i ll never forget,- स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करूँगा.