बी.वेंकट रावसहारा में कोई ज्यादा समय तक टिक नहीं सकता. यह बात एक बात फिर से प्रमाणित हो गयी. नयी खबर है कि सहारा मीडिया के न्यूज चैनलों के समूह संपादक बी.वेंकट राव ने इस्तीफा दे दिया है. उनका फेयरवेल भी हो चुका है. लेकिन उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया, इसका पता अबतक नहीं चल पाया है. सूत्र बताते हैं कि वे अपनी नयी पारी रिलायंस मल्टीमीडिया के साथ शुरू कर सकते हैं.