वरिष्ठ पत्रकार बी.जी.वर्गीज नहीं रहे.87 साल की उम्र में आज शाम छह बजे उनका गुडगाँव में निधन हो गया.उन्हें उल्लेखनीय पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे अवार्ड (Ramon Magsaysay award for outstanding journalism) भी मिला था.
वे हिन्दुस्तान टाइम्स के पूर्व एडिटर थे. इंडिरा गाँधी के काल में वे उनके सूचना सलाहकार भी रह चुके हैं. उन्होंने दून स्कूल और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई की थी .
प्रसिद्ध टेलीविजन पत्रकार बरखा दत्त उन्हें याद करते हुए भावुक हो गयी और उन्होंने ट्वीट किया है –
Terrible to hear that B.G Verghese has died. He was my mother’s editor before I got to know him. Articulate, passionate, decent,till the end
— barkha dutt (@BDUTT) December 30, 2014
कुछ और ट्वीट्स –
Indian journalism has lost its conscience keeper with the passing away of George Verghese. A role model and an outstanding journalist. RIP
— ramesh sharma (@rameshfilms) December 30, 2014
Veteran journalist B G Verghese passes away. RIP.
— nikhil wagle (@waglenikhil) December 30, 2014