विनीत कुमार
हम ये बिल्कुल नहीं कह रहे कि राजदीप सरदेसाई पूरी तरह निर्दोष हैं..लेकिन राजदीप सरदेसाई पर लगातार सवाल कर रहे जी न्यूज से ये कौन पूछेगा कि इस झड़प में राजदीप की पत्नी सागरिका घोष की क्या भूमिका रही है ? सागरिका का नाम जी न्यूज जिस तरह अपनी बुलेटिन में लगातार घसीट रहा है, क्या उसी मीडिया की नैतिकता के दायरे में आता है जिसकी दुहाई दागदार और दलाली के आरोप में जेल जा चुके चैनल के संपादक सुधीर चौधरी, अलग-अलग बुलेटिन के एंकर और आलोक मेहता जैसे संपादक दे रहे हैं.
राजदीप सरदेसाइ पर कांग्रेसी होने का ठप्पी लगाने के लिए सागरिका घोष को अलग से टारगेट करना जी न्यूज की किस पत्रकारिता की नैतिकता का नमूना है. आप इस पैकेज को देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि जो झड़प हुई है, उसके लिए राजदीप सरदेसाई न केवल सागरिका घोष से सलाह-मशविरा करके किया बल्कि इसलिए भी किया क्योंकि वो कांग्रेसी हैं..अगर राजदीप इतने दुराग्रही हैं तो जी न्यूज, सुधीर चौधरी तो महान दूरदर्शी ही हुए.
(स्रोत-एफबी)
we support #ZeeNews #sudhirchaudhary
he never proved guilty he was right it was congress power who done that with sudhir
Are you from Congress too like Rajdeep Sardesai? Zee News is the best news channel. You guys should refrain from criticizing Zee News and concentrate on quality reporting as you usually do. What Rajdeep Sardesai did we all know now just because of Zee News. Sikho kuch aap log bhi.