मिली सूचना के मुताबिक दीपक छत्तीसगढ में कार्यक्रम खत्म करके अपने कार में बैठ रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया और कार पर पत्थर बरसाए. दीपक को इससे कोई शारीरिक नुकसान तो नहीं पहुँचा, लेकिन कार के शीशे जरूर टूट गए. एक हमलावर पकड़ा भी गया.
दीपक चौरसिया से इस बाबत बात करने की हमने कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. यह घटना बुधवार रात को घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वैसे दीपक फिल्ड के सुपरस्टार रिपोर्टर रहे हैं. ऐसी कई मुश्किलों का उन्होंने पहले भी सामना किया है. लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गया. सबसे बड़ा खतरा उन्हें आसाराम के समर्थकों से है जिसके खिलाफ दीपक के नेतृत्व में इंडिया न्यूज़ पर अंधाधुंध ख़बरें दिखाई गयी और इन्हीं ख़बरों के बदौलत इंडिया न्यूज़ चार नंबर तक जा पहुँचा. इस दौरान चैनल ने आसाराम की खबर के अलावा खबर के नाम पर खूब मसाला भी परोसा. बहरहाल उसकी कीमत अब दीपक को ऐसे चुकाना पड़ रहा है.