चांदनी चौक की चमक से बौराए आशुतोष हुए फरार! बाइक पर बैठकर जब आशुतोष हुए नौ दो ग्यारह!
न्यूज़ रूम में बैठकर राजनीति और जनता के रुझान का विश्लेषण करना आसान है जबकि उनसे रूबरू होकर उनकी समस्याओं और उनके प्रतिरोध को झेलना कठिन. पूर्व पत्रकार आशुतोष को अब यह बात अच्छी तरह से समझ में आ रहा होगा.
आशुतोष संपादक का पद छोड़ आम आदमी पार्टी की राजनीति की प्रयोगशाला में भर्ती हुए. आते ही उन्होंने मौके पर चौका जड़ने के अंदाज़ में चांदनी चौक का टिकट हथिया लिया और करने लगे चुनाव प्रचार.
लेकिन उनके लिए स्थिति तब विकट बन गयी जब चांदनी चौक के एक इलाके में पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने उनके और केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए. रोष से भरे लोगों को देखकर आशुतोष कुछ इस कदर भयभीत हुए कि बाइक पर सवार होकर नौ दो ग्यारह होने में जरा भी देर नहीं की. देखिए बेबाक आशुतोष कैसे हुए बाइक से फरार.