पुलिस को आम जनता का रक्षक माना जाता है लेकिन यदि रक्षक ही चंद पैसो के लिए भक्षक बन जाए तो भगवान ही मालिक है. हाल ही में हिंदी मासिक पत्रिका ‘असल न्यूज़’ का ऐसा ही स्टिंग सामने आया जिसमें यूपी पुलिस की काली करतूतों का पर्दाफाश किया गया. स्टिंग में रिपोर्टरों के कहने और पैसे देने पर यूपी पुलिस के कई पुलिसकर्मी एक लड़के पर झूठा केस बनाने के लिए राजी हो गए.वे बिना किसी जांच के लड़के को ड्रग्स,आर्म्स एक्ट,हत्या के प्रयास जैसे अपराध में अंदर करने के लिए तैयार हो गए.यूपी पुलिस की इस करतूत को यूट्यूब के इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं. स्टिंग उमेश पाटिल और आसित दीक्षित ने किया. पत्रिका के संपादक अजय शर्मा है और यह खुलासा जून के अंक में छपा है. असल न्यूज़ की टीम को बहुत बधाई.
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...