प्रेस क्लब के लेडिज टॉइलेट में जब धराए केजरीवाल के प्रिय मंत्री सोमनाथ भारती

प्रेस क्लब के लेडिज टॉइलेट में क्या कर रहे थे सोमनाथ भारती? कानून मंत्री हैं कि कानून तोड़ मंत्री?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरना दे रहे थे. धरने के लिए लुटियन जोन को चुना गया.  दो दिन तक धरना चला और शो फ्लॉप होते देख केजरीवाल ने पैर पीछे खिंच लिए. ये बात और है कि गलथेथरी करते हुए इसे भी उन्होंने अपनी जीत ही बताया.

बहरहाल हम उनके मंत्री सोमनाथ भारती के टॉइलेट कांड के बारे में बताना चाहते हैं. दरअसल अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने धरने के दौरान ‘रिफ्रेश’ होने के लिए पत्रकारों के लिए बने दिल्ली प्रेस क्लब को चुना. वहां मीटिंग-सिटिंग भी हुई और टॉइलेट भी इस्तेमाल हुआ. यहाँ तक को चलो ठीक भी.

लेकिन हद तब हो गयी जब अरविंद केजरीवाल के फसादी मंत्री सोमनाथ भारती ने महिला पत्रकारों के लिए बने टॉइलेट का इस्तेमाल किया और निकलते हुए एनडीटीवी के कैमरे में कैद हो गए. जबकि बाहर महिला पत्रकार खड़ी थी.  दरअसल ये सोमनाथ भारती की मानसिकता को दर्शाता है और कोई शक नहीं कि यूगांडा की महिलाओं के साथ इन्होने बदतमीजी की होगी. वैसे मुख्यमंत्री केजरीवाल साहब भी पहले मेट्रो में महिला सीट पर बैठकर सवारी कर चुके हैं.

इसी मुद्दे पर  प्रो.जगदीश्वर चतुर्वेदी की एक टिप्पणी : 

कानून मंत्री सोमनाथ भारती की शर्मनाक हरकत

दिल्ली के प्रेस क्लब में लेडिज टायलेट से बाहर निकलते सोमनाथ भारती
दिल्ली के प्रेस क्लब में लेडिज टायलेट से बाहर निकलते सोमनाथ भारती

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सड़कों पर अपने धरना-प्रदर्शन को भले ही आम आदमी की आजादी की लड़ाई बताया है, लेकिन धरने के दूसरे दिन उनकी यह लड़ाई वॉशरूम को लेकर देखी गई।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ धरने पर बैठे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती मंगलवार सुबह दिल्ली प्रेस क्लब के लेडीज टॉइलेट का इस्तेमाल करते देखे गए। भारती लेडीज टॉइलेट से बाहर निकलते वक्त कैमरे में कैद किए गए।

आपको बता दें कि केजरीवाल और उनके मंत्री दिल्ली में रेल भवन के बाहर घरने पर बैठे हैं, जहां से प्रेस क्लब थोड़ी ही दूर है। प्रेस क्लब के लेडिज टॉइलेट में केजरीवाल के मंत्री सोमनाथ भारती के घुसने की वजह से महिला पत्रकारों को बाहर इंतजार करना पड़ा।

हम कहना चाहते हैं सोमनाथ भारती लैटरीन-बाथरुम के लिए सुबह अपने घर क्यों नहीं गए, वे सामूहिक धरने पर बैठे थे आमरण अनशन पर नहीं !!

(स्रोत-एफबी)

एनडीटीवी की रिपोर्ट :

 

AAP protest: in fight for toilets, Arvind Kejriwal’s minister uses women’s washroom

New Delhi: Arvind Kejriwal’s protest on the street, what he describes as a fight for freedom, has seen moments of a very basic struggle – for a washroom.

Law Minister Somnath Bharti, who is protesting along with the Chief Minister, was seen this morning coming out of the women’s restroom at the Press Club, though the men’s toilet was right next to it.

Women reporters had to wait as Mr Bharti used the washroom. When they confronted the minister, he simply walked away.

Mr Kejriwal accused the Centre of deliberately shutting down all toilets near the protest site. He revealed that his ministers physically pushed mobile toilets inside the section that has been barricaded, as the lack of toilets had become a real emergency.

“All the toilets in the vicinity are closed,” complained the Chief Minister. “They let me use the Rail Bhawan toilet yesterday but today they aren’t. There are so many women here, where will they go?”

Young minister Saurabh Bhardwaj was seen using a datoon, or a Neem branch, to brush his teeth while talking to reporters.

Mr Kejriwal says his protest against the Delhi Police will continue indefinitely, or until Home Minister Sushil Kumar Shinde agrees to his demand to suspend three policemen for dereliction of duty.

For protesters, it means a daily scramble for toilets for the foreseeable future.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.