अर्नब गोस्वामी का टाइम्स नाउ पर सर्जिकल स्ट्राइक

arnab goswami

प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अर्नब गोस्वामी ने टाइम्स नाउ को अलविदा कह दिया है साथ ही बीबीसी,सीएनएन की तर्ज पर नया चैनल लाने की योजना भी बनायी है।उम्मीद है की जल्द ही ये बात सार्वजनिक होगी।

टाइम्स नाउ के सर्वाधिक देखे जाने वाले प्राइमटाइम न्यूज़ आवर से अर्नब का इस तरह जाना लाखों दर्शकों एवं चैनल के लिए सदमे की तरह होगा ।

चैनल को इसकी जल्द ही भरपाई करना बेहद कठिन होगा।

शायद अर्नब ने अपनी बड़ी सोच को साकार करने हेतु टाइम्स नाउ छोड़ने की तैयारी पहले से ही कर ली थी।
ये एक बड़ा साहसिक कदम होगा इससे पहले भी रजत शर्मा,राजदीप सरदेसाई जैसे आला दर्जे के पत्रकार भी अपने सफल न्यूज़ चैनल ला चुके है।बस फर्क यही है की रजत शर्मा आज मजबूती से इंडिया टीवी को आगे ले जा रहे है और राजदीप अपनी लुटिया डुबोकर टीवी टुडे की शरण में जा बैठे हैं।

अर्नब वक्त की नजाकत को भांपकर ही इस साहसिक फैसला लेने के लिए तैयार हुए होंगे क्योंकि राष्ट्रवाद के अनुकूल माहौल और साथ ही मोदी के मजबूत कंधो के सहारे उन्हें न्यूज़ चैनल की दुनिया में कुछ बड़ा करने का मौका मिलेगा।

भले ही आज उनके समर्थक मायूस और विरोधी खुश हों लेकिन उनके इस साहसिक कदम की सराहना होनी चाहिए क्योंकि सौ में एक पत्रकार ही ऐसी हिम्मत जुटा सकता है।

अभय सिंह
राजनैतिक विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.