सदी के महानायक सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं.उनके फ़ॉलोवर भी ढेरों हैं जो उनकी एक-एक बात को पूरी दुनिया में फैला देते हैं.अब उनकी पोस्टर लिए एक तस्वीर फिर वायरल हुई है.इसमें उन्होंने अपनी प्रोपर्टी के बारे में लिखा है.उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता में बराबर-बराबर बांट दी जायेगी.इस पोस्टर सन्देश का मकसद बेटे-बेटी के बीच भेदभाव करने वालों को सन्देश देना है कि दोनों बराबर होते हैं और पिता की संपत्ति पर बेटे-बेटी का समान हक है. देखें वायरल तस्वीर –
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...