अमेरिकी चैनल CNN ने की नरेंद्र मोदी की तौहीन ???

modi americaहिंदुस्तान के ज्यादातर न्यूज चैनल एक सुर में गा रहे हैं कि अमेरिका में नरेंद्र मोदी के आने का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। लेकिन मुझे तो कुछ देर पहले ये देख कर ‪#‎सदमा‬ लग गया कि अमेरिका का सबसे बड़ा न्यूज़ चैनल CNN तो हमारे PM को टिकर में भी जगह नही दे रहा। बुलेटिन की बात तो छोड़ ही दीजिए। मैंने कुछ देर पहले करीब डेढ घंटे तक CNN देखा। पर आप जानना चाहेंगे कि इस दौरान मैंने क्या-क्या देखा ? ज़रा नीचे गौर फरमाइए :-

बुलेटिन की…..
1st खबर: ISIS को तेल से हो रही कमाई बंद करने की अमेरिकी रणनीति से जुडी खबर ।
2nd: ISIS के खिलाफ हवाई हमलों की मंजूरी की खातिर ब्रिटेन की संसद में वोटिंग की खबर ।
3rd: तुर्की की सीमा पर दो लाख से ज्यादा सीरियाई शरणार्थियों की मौजूदगी की खबर ।
4th: FBI ने ISIS के उस आतंकवादी की पहचान की जिसकी आवाज अमेरिकी नागरिकों की हत्या के वीडियो में सुनाई दी है ।
5th: अमेरिका के Attorney General एरिक होल्डिंग के इस्तीफे से जुडी खबर ।
6th: दूसरे देशों से आकर अमेरिका में रहने वाले ऐसे लोगों से जुडी खबर जिन्होंने कई महीनों या सालों से स्थानीय अधिकारियों को रिपोर्ट नहीं किया ।
7th: FBI के डायरेक्टर ने ऐपल और गूगल की ओर से ऐसेे स्मार्टफोन की मार्केटिंग पर चिंता जताई जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां सर्च नहीं कर सकतीं ।
8th : डाउ जोंस गुरूवार को 265 अंक नीचे गिरा ।
9th: फर्गुसन में विरोध प्रदर्शन की खबर ।
10th: पुलिस ने निहत्थे अश्वेत शख्स को गोली मारी ।
11th: बराक ओबामा ने इस बात पर चिंता जताई कि अंतरराष्ट्रीय जगत इबोला वायरस से निपटने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहा ।
अब इससे ज्यादा क्या लिखूं । आप समझदार हैं । सब समझ गए होंगे !!!

(स्रोत-एफबी – Priyabhanshu Ranjan)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.