किसी संस्थान में एक दशक बिता देना अपने आप में बड़ी बात है. बहुत कम लोग ही ऐसा कर पाते हैं क्योंकि इसके अपने साइड इफेक्ट भी है. लेकिन वरिष्ठ पत्रकार और सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर आलोक जोशी इनसे जुदा हैं. 6अक्टूबर,2016 को उन्होंने चैनल के साथ 12साल पूरे कर लिए.खास बात ये रही कि इतनी लंबी नौकरी के बावजूद वे किसी भी विवाद से बिल्कुल दूर रहे. कारोबारी चैनल के साथ जुड़े होने के बावजूद उनकी सरलता और स्पष्टता बरबस उनकी ओर ध्यान खींचता है. 12 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर अपनी बात शेयर करते हुए वे कहते हैं –
आज मुंबई में और CNBC-Awaaz में 12साल पूरे हो गए।
यह मेरे करियर का सबसे लंबा पड़ाव है। बहुत सार्थक, स्मरणीय और एक ऐसा मुक़ाम जहाँ मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, और आज भी मिल रहा है।
सभी साथियों और शुभचिंतकों को धन्यवाद। और उन मित्रों को भी जिन्होंने इस अनजान शहर में बेगानापन महसूस नहीं होने दिया।
आलोक जोशी ने सीएनबीसी के अलावा बीबीसी,आजतक,आईटीवी,दैनिक जागरण,नवभारत टाइम्स के साथ भी किया है. उन्होंने भारत में टेलीविजन पत्रकारिता के जनक एसपी सिंह के साथ भी काम किया है.
कुछ वक्त पहले ही उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया की जगह पर सीएनबीसी – आवाज़ की कमान संभाली. उनका कारवां ऐसे ही आगे बढ़ता रहे, ऐसी मीडिया खबर की शुभकामना है.