टॉप क्लास चापलूसी के साथ ब्लैकमेलिंग के डेडली कॉम्बिनेशन का नाम है चौधरी – अजीत अंजुम
राजनीतिक चापलूसी के मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार और मशहूर यूट्यूबर अजीत अंजुम ने जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी को ट्विटर पर जमकर धोया और खुलेआम चापलूस भी कह डाला।
दरअसल ट्विटर पर गरमागर्मी तब शुरू हुई जब सुधीर चौधरी ने लिखा –
“चापलूसी ज़हर बन जाता है जब कान उसे अमृत समझकर पी जाते है – मुंशी प्रेमचंद”
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) October 9, 2021
बस इसी ट्वीट से बात बिगड़ गयी और ट्विटर पर बहसबाजी शुरू हो गयी। अजीत अंजुम ने बाकायदा सुधीर चौधरी के ट्वीट के शेयर करते हुए लिखा –
“बोल वो रहा है जिसने हर दौर में हर सत्ता की और सत्ताधीशों की सिर्फ और सिर्फ चापलूसी की है .
हुडा से लेकर पटेल के यहां चापलूसी के गलीचे बिछाने के बाद 7 साल से मोदी के सामने लोट रहा है .
जो चापलूसी का ही पजामा पहनकर
यहां तक पहुंचा हो , उससे ज्यादा इस विधा को कौन समझ सकता।
अजीत अंजुम यही पर नहीं रूके। उन्होंने आगे लिखा –
टॉप क्लास चापलूसी के साथ ब्लैकमेलिंग के डेडली कॉम्बिनेशन का नाम है चौधरी
बोल वो रहा है जिसने हर दौर में हर सत्ता की और सत्ताधीशों की सिर्फ और सिर्फ चापलूसी की है .
हुडा से लेकर पटेल के यहां चापलूसी के गलीचे बिछाने के बाद 7 साल से मोदी के सामने लोट रहा है .
जो चापलूसी का ही पजामा पहनकर
यहां तक पहुंचा हो , उससे ज्यादा इस विधा को कौन समझ सकता है https://t.co/0ID4edfgMV— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 9, 2021