हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ ने संपादक मिलिंद खांडेकर के नेतृत्व में हाल ही में ‘भारतवर्ष’ नाम से नया कार्यक्रम लॉन्च किया.बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इस शो के एंकर हैं. शनिवार को इसका पहला एपिसोड प्रसारित किया गया.उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर लगातार समर्थन मिल रहा है. इसी संदर्भ में इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम ने शो की तारीफ़ करते हुए एफबी पर लिखा –
अजीत अंजुम,मैनेजिंग एडिटर,इंडिया टीवी
सेट/किरदार/कैनवास/लाइटिंग/कहानी/निर्देशन या फिर प्रोडक्शन ..किसी भी पैमाने पर ये शो ABP न्यूज़ चैनल को एक नया मुकाम देता है …आमतौर न्यूज़ चैनल अपने कार्यक्रमों पर न तो ज्यादा खर्च करते हैं , न ही उनका बजट ऐसे कार्यक्रम बनाने की इजाजत देता है लेकिन ABP न्यूज़ ने हमेशा इस मामले में नया पैमाने बनाए हैं …प्रधानमंत्री से लेकर भारतवर्ष तक ..भारतवर्ष देखकर लग ही नहीं रहा कि हम कोई न्यूज़ चैनल देख रहे हैं , इतना शानदार प्रोडक्शन है..
मैं हमेशा लीडर से ज्यादा काम करने वाले प्रोड्यूसर को क्रेडिट देता हूँ क्योंकि अगर वो दमदार न हो तो अच्छे से अच्छे आईडिया का फलूदा निकाल सकता है ..और वो क्रिएटिव और प्रतिभाशाली हो तो मामूली आईडिया में जान डाल सकता है …इस मामले में भी संजय नंदन और अंजु जुनेजा समेत पूरी टीम ने शानदार काम किया है लेकिन चैनल के संपादक ने इतना खर्च करके ये जोखिम न लिया होता हो भारतवर्ष न बनता …सो मिलिंद खांडेकर को भी बधाई …
संजय नंदन ने पहले भी कई शानदार कार्यक्रम बनाए हैं ..उनके खाते में एक और शाहकार …बधाई .